भारतीय दण्ड संहिता की एक धारा के तहत सिर्फ एक थप्पड़ गैर जमानती आजीवन कारावास करवा सकता है !
भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 394 के तहत एक थप्पड़ मारने के लिए भी दोषी व्यक्ति को जीवन भर के लिए कारावास की सजा मिल सकती है। दरअसल मारपीट के सामान्य मामलों के इत्तर, लूट, डकैती और भय फैलाने के लिए किसी को थप्पड़ मारे तो यह सजा हो सकती है।
जुर्माने के साथ 10 साल का कारावास
कलोल किस धारा के तहत ऐसा करना गैर जमानती अपराध है जिसके लिए आरोपी को आजीवन कारावास अथवा जुर्माने के साथ 10 साल की कठोर सजा हो सकती है।
Comments