आईआईटी जोधपुर ने बनाया कागज पर ट्रांजिस्टर
आईआईटी जोधपुर ने बनाया कागज पर ट्रांजिस्टर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर के शोधकर्ताओं ने कागज पर ट्रांजिस्टर बनाया है। इस ट्रांजिस्टर को 6 महीने तक हवा में रखकर प्रयोग किया गया।
भविष्य में ब्लड, यूरिन, ग्लूकोज सेंसर्स जैसी कम अवधि के लिए काम आने वाली डिवाइसेज बनाने में किया जाएगा।
वर्तमान में विश्व में अधिकतर ट्रांजिस्टर अर्धचालक सिलिकॉन पर बनाए जाते हैं लेकिन यह बायोडिग्रेडेबल नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक कचरा इकट्ठा हो जाता है। इस खोज से ग्रीन व सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स को बढ़ावा मिलेगा।
कैसे बनाया ट्रांजिस्टर
IIT जोधपुर के फ्लेक्सिबल लार्ज एरिया माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (फ्लेम) ग्रुप की ओर से यह डिवाइस विकसित की गई है।
रिसर्च स्कॉलर विवेक रघुवंशी ने बताया कि कागज की सतह खुरदरी होती है। इसको पॉलीविनाइल एल्कोहोल से उपचारित कर चिकना बनाया गया और इसके बाद इस पर सर्किट फिट किया गया।
इस ट्रांजिस्टर में विद्युत धारा का प्रवाह सिलिकॉन ट्रांजिस्टर की तरह ही हुआ।
प्रोफेसर श्रीप्रकाश तिवारी अध्यक्ष, फ्लेम ग्रुप आईआईटी जोधपुर का कहना है कि "कागज पर ट्रांजिस्टर बनाकर बार-बार उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विकसित किए जा सकते हैं।"
Comments