भारतीय इतिहास में सफलता के नए शिखर पर HDFC बैंक, 8 लाख करोड़ के पार हुआ मार्केट कैप

 



एचडीएफसी बैंक को बड़ी सफलता

देश के प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटल 8 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

इतिहास में पहली बार


भारतीय इतिहास में पहली बार है जब किसी बैंक का मार्केट कैपिटल इस स्तर पर पहुंचा है. इसका मतलब ये हुआ कि एचडीएफसी बैंक देश का सबसे ज्यादा मूल्यवान बैंक है।

देश की तीसरी बड़ी कंपनी
वहीं, एचडीएफसी बैंक, मार्केट कैपिटल के मामले में देश की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. मार्केट कैप के लिहाज से पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) है और दूसरा स्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का है।

इस साल 15 फीसदी बढ़त
आपको बता दें कि इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं अगर बुधवार की बात करें तो बैंक के शेयर में मुनाफावसूली दर्ज की गई।

शेयर भाव 1430 रुपये के स्तर प


यही वजह है कि मार्केट कैप कुछ ही देर में 8 लाख करोड़ के नीचे आ गया. बुधवार को कारोबार के दौरान 1430 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था. बैंक का आल टाइम हाई शेयर भाव 1464 रुपये है।

Comments

Popular posts from this blog

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

रोटी और चावल को साथ खाने से सेहत पर होता है बड़ा असर, जाने क्या होता है, फायदा और नुकसान ?