अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार, BJP को आई इमरजेंसी की याद
अरनव को कथित तौर पर 53 साल की इंटीरियर डिजाइनर व उसकी मां के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नहीं बताया है कि कार्रवाई किस मामले में हुई। अर्नब को रायगढ़ जिला अदालत में ले जाया गया।
अर्नब का आरोप है कि पुलिस ने उनके पत्नी, बेटे, सास ससुर से हाथापाई की।
अर्नब पर लगाया गया आरोप
इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक वह उसकी मां ने 2018 में खुदकुशी की थी। आरोप है कि अर्नब ने 5 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। कथित सुसाइड नोट में अब रहने दो पर आरोप लगाए गए थे।
अमित शाह बोले यह स्वतंत्र प्रेस पर हमला है
अमित शाह ने कहा की
"रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का खुला दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है। स्वतंत्र प्रेस पर इस हमले का विरोध होना ही चाहिए और इसका विरोध होगा।"
Other news
Comments