Types of Biogeochemical Cycles
जैव भू रासायनिक चक्रों के प्रकार :-
(Types of Biogeochemical Cycles) :-
जैव भू रासायनिक चक्रों को निम्नलिखित तीन प्रकार में विभाजित किया गया है -
1. जल चक्र (Hydrological Cycle) :-
इस प्रकार के चक्र में जल का परिसंचरण होता है।
2. गैसीय चक्र (Gaseous Cycle) :-
इस प्रकार के चक्र में तत्व गैसों के रूप में उपस्थित रहते हैं तथा इनका प्रमुख स्रोत वायुमंडल है, जैसे हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन, नाइट्रोजन आदि।
3. अवसादी चक्र (Sedimentary Cycle) :-
इस प्रकार के चक्र में खनिज तत्व जैसे कैल्शियम(Ca), फास्फोरस(P), सल्फर (S), मैग्नीशियम (Mg), सोडियम (Na), फेरस (Fe) आदि का चक्रण होता है।
इनका मुख्य स्रोत मृदा है तथा इन तत्वों को पादप गुल्लित अवस्था में अवशोषित करते हैं, इसके बाद ये तत्व विभिन्न माध्यमों से पुनः प्रकृति में वितरित हो जाते हैं।
Comments