किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?
न्यूज़ हाईलाइट
सरकार और किसानों के बीच आज होगी बातचीत
सरकार ने 32 किसान संगठनों को दिया है न्योता
कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसानों के बीच आज चर्चा होनी है. कुल 30 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सरकार ने न्योता दिया है, जिनसे पहले भी चर्चा हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, जिन किसान संगठनों से सरकार ने कृषि कानून के मसले पर पहले भी बात की है उन्हीं संगठनों को आज की वार्ता के लिए न्योता दिया गया है. इस दौरान कुल 32 प्रतिनिधि कृषि मंत्री के साथ वार्ता करेंगे।
पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के सुखविंदर का कहना है कि देश में किसानों के करीब 500 से अधिक संगठन हैं, लेकिन सरकार ने कुल 32 को न्योता दिया है. ऐसे में अगर सरकार सभी संगठनों को नहीं बुलाती है, तो हम नहीं जाएंगे।
कृषि मंत्रालय की ओर से किसान संगठनों को जो चिट्ठी लिखी गई है, उसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने पहले भी आप से दो बार बातचीत की है, ऐसे में उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक दिसंबर को दोपहर तीन बजे आगे की बात होगी. जो संगठन पहले शामिल हुए थे, वे ही दोबारा भी शामिल हों।
किसान संगठनों के ये प्रतिनिधि होंगे शामिल:
आपको बता दें कि पहले सरकार ने बातचीत के लिए तीन दिसंबर का वक्त तय किया था, लेकिन किसानों के बढ़ते प्रदर्शन के कारण सरकार को झुकना पड़ा और जल्द बातचीत बुलानी पड़ी. किसानों का विरोध दिल्ली के चारों ओर हो रहा है, कई बॉर्डर बंद हैं और जो खुले हैं वहां जाम की स्थिति है।
Comments