बाटा ने 126 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को बनाया ग्लोबल CEO

न्यूज़ हाईलाइट बाटा ने पहली बार किसी भारतीय को बनाया ग्लोबल CEO संदीप कटारिया बने बाटा के नए ग्लोबल CEO लगभग 70 देशों तक फैली बहुराष्ट्रीय कंपनी है बाटा कंपनी ने संदीप कटारिया को ग्लोबल सीईओ बनाया है जो फिलहाल बाटा इंडिया के सीईओ हैं. संदीप कटारिया ने एलेक्सीज नसार्ड की जगह ली है जो करीब पांच साल से बाटा के ग्लोबल सीईओ पोस्ट पर थे। आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई बाटा ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने 49 साल के संदीप कटारिया ने आईआईटी दिल्ली और XLRI जमशेदपुर से पढ़ाई की है. वह XLRI में 1993 के पीजीडीबीएम बैच के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उन्हें यूनिलीवर, यम ब्रैंड्स, वोडाफोन जैसी कंपनियों में काम करने का करीब 24 साल का अनुभव है।. वे साल 2017 में बाटा इंडिया के सीईओ बनाये गये थे। बहुराष्ट्रीय कंपनी है बाटा बाटा भारत में घर-घर में पहचाने जाना वाला ब्रैंड है जिसकी वजह से बहुत से लोग इसे भारतीय ब्रैंड समझते हैं. लेकिन सच तो यह है बाटा इंडिया की पैरेंट कंपनी स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाली बाटा है जिसकी स्थापना 1984 में हुई थी. बाटा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और करीब 70 देशों तक इसका कार...