लव जिहाद’ पर सीएम गहलोत से सवाल पूछना BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को पड़ा भारी, जानें पूरा माजरा



 न्यूज़ हाईलाइट

  • 2017 की घटना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट मुख्यमंत्री पर लगाए थे आरोप
  • कुछ मिनटों बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ट्वीट कर खोल दे खोल दी पोल
  • मुख्यमंत्री के ट्विटर से पलटवार कर कहा कि यह घटना बीजेपी राज की है 


 लव जेहाद’ के मुद्दे पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस-भाजपा के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर आरोप-प्रत्यारोपों में व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच आज एक रोचक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ‘लव जेहाद’ मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को भारी पड़ गया।

दरअसल, डॉ पूनिया ने सरकार को ‘लव जेहाद’ मुद्दे पर घेरने की मंशा से आज एक ट्वीट पोस्ट की। एक अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग का हवाला देते हुए पूनिया ने गहलोत और राज्य सरकार पर आरोप लगा डाले।

पूनिया ने खबर को आधार बनाते हुए कहा कि ‘लव जेहाद’ की ऐसी एक नहीं बल्कि कई घटनाएं प्रदेश में रोज़ घटित हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा- आखिर प्रताड़ित बच्चियों के मुखिया कब बोलेंगे?’ यही नहीं, पूनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भारत के धर्म्निर्पेश नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रकाश डालने का कष्ट करें।

सीएम ओएसडी ने खोली पोल

डॉ पूनिया के ट्वीट पोस्ट के कुछ मिनटों बाद ही मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पलटवार करते हुए ऐसा खुलासा कर डाला जो हर किसी को चौंका गया। दरअसल, जिस अखबार की प्रकाशित खबर को आधार बनाकर पूनिया ने सरकार पर आरोप लगाए वो वर्ष 2017 की निकली। घटना के वक्त प्रदेश में पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे नीत भाजपा सरकार थी।

See also

योगी सरकार के लव जिहाद अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी, आज से लागू

ऐसे किया पलटवार

मुख्यमंत्री ओएसडी लोकेश शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘माननीय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी यह 'अखबारी ख़बर' वर्ष 2017 की है, इसकी 'पुष्टि' कर ली गई है। आपकी जानकारी के लिए खबर का लिंक भी साझा किया जा रहा है।

ये थी खबर, जिसपर मचा ‘बवाल’

खबर वर्ष 2017 के मई माह की बताई गई है जब राजस्थान पुलिस ने सीकर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करता था और फिर उनका वीडियो बनाकर वायरल कर देता था। लड़कियों से धर्म परिवर्तन कराकर गिरोह के किसी एक सदस्य से निकाह करने का भी दबाव डाला जाता था। यदि लड़की इसके लिए राजी हो जाती थी तो उसे ये गिरोह कुछ दिन बाद देह व्यापार के काम में लगा देते थे।

Trending

जानिए- कानून की भाषा के वो शब्द, जिनके अर्थ जानना सभी के लिए जरूरी है !

भारतीय इतिहास में सफलता के नए शिखर पर HDFC बैंक, 8 लाख करोड़ के पार हुआ मार्केट कैप


इन्हें भी पढ़ें







राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद



Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)