केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सदन में पेश किए 4 नए कृषि विधेयक

 

केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सदन में पेश किए 4 नए कृषि विधेयक :-

इस साल जून में मोदी सरकार कृषि सुधार से जुड़े तीन अध्यादेश लेकर आई थी. इसके बाद इन अध्यादेशों की जगह सरकार ने संसद में तीन बिल पेश किए थे. तीनों बिल लोकसभा से पास हो चुके हैं. हालांकि, इन्हें सरकार के अंदर ही सभी का समर्थन नहीं मिला. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इनके विरोध में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।



आपको बता दें कि केंद्र सरकार संसद के  मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 लेकर आई है।

राजस्थान राज्य सरकार ने शनिवार को केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ 4 नए कृषि संशोधन विधेयक पेश किए हैं,


इससे पहले पंजाब विधानसभा में भी केंद्र के खिलाफ नए कृषि संशोधन विधेयक पेश किए जा चुके हैं।
राजस्थान केंद्र सरकार के खिलाफ नए कृषि विधेयक पेश करने वाला दूसरा राज्य बन गया है।
इन चार बिलों के साथ ही शनिवार को राजस्थान विधानसभा में मास्क अनिवार्य और पशु चिकित्सा संबंधी दो विधेयक और पेश किए गए।
ये बिल सदन में पेश किए गए - 

1. कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन सरलीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक - 2020

2. कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन कृषि सेवा पर करार संशोधन विधेयक - 2020

3. आवश्यक वस्तु विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन विधेयक - 2020

4. सिविल प्रक्रिया संहिता राजस्थान संशोधन विधेयक - 2020

5. मास्क अनिवार्य करने के लिए महामारी संशोधन विधेयक 2020

6. पशु चिकित्सा पशु विज्ञान संशोधन विधेयक - 2020

Thank you !

Comments

Popular posts from this blog

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

रोटी और चावल को साथ खाने से सेहत पर होता है बड़ा असर, जाने क्या होता है, फायदा और नुकसान ?