एडवांस मार्केट कमिटमेंट्स का खुलासा भारत ने की 60 करोड़ कोरोना वैक्सीन की प्री बुकिंग एक अरब और खरीदेगा

 


दुनिया का हर देश पहले कोरोना वैक्सीन पाने की कोशिश में है।

इस प्रयास में भारत ने सफलता प्राप्त करते हुए 60 करोड कॉरोना वैक्सीन खरीदी है। वैक्सीन जब भी बने केंद्र सरकार ने प्री बुकिंग करा दी है। केंद्र सरकार एक अरब डोज और खरीदने के रास्ते तलाश रही है।

एडवांस मार्केट कमिटमेंट के वैश्विक विश्लेषण के दौरान यह बात सामने आई है की वैक्सीन खरीदने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। अमेरिका 81 करोड कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दे रहा है।

 विश्लेषण के अनुसार उच्च व मध्यम आय वाले कई देशों ने 8 अक्टूबर तक करीब 380 करोड डोज की बुकिंग करा ली है इसके अलावा और 5 करोड़ के लिए बातचीत चल रही है।

छोटे देशों ने दिए बड़े ऑर्डर

कनाडा ने अपनी जनसंख्या से 5 गुना ज्यादा डोज की बुकिंग कर दी है। वही यूके किंगडम ने जनसंख्या से ढाई गुना ज्यादा वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दिया है।

मुश्किल है सबसे आर्डर पूरे होना 

दरअसल विश्व में वैक्सीन वितरण करने वाला नियामक तय करेगा की कितने डोज़ किस देश को मिलने चाहिए। हालांकि अभी वैक्सिन प्रायोगिक दौर में है,  किसी को भी नियामक से हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में जो भी देश सौदा कर रहे हैं वह पूरे होंगे इस पर संशय बना हुआ है।

अंद्रिया टेलर असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च सेंटर

Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)