प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए गए महज कागजों के घर और किसान सम्मान निधि योजना में किया बड़ा घोटाला

 

प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए गए महज कागजों के घर और किसान सम्मान निधि योजना में किया बड़ा घोटाला

मध्य प्रदेश के बाद तमिलनाडु में प्रधानमंत्री आवास योजना सरकारी नुमाइंदों की जेब भरने का जरिया बन चुकी है। 

इस मामले में देशभर में करीब 25 अधिकारियों पर जांच चल रही है और दो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने 110 करोड़ के घोटाले की परते उधड़ रहीं है। तमिलनाडु में 5 लाख से ज्यादा अपात्र किसानों के खातों में के खातों में 6000 की वितिय मदद भेजी जा चुकी हैं और 100 से ज्यादा की गिरफ्तारी  हुई हैं।

महज कागजों से बने मकान 



तिरूवारुर जिले के तलयमंगलम गांव में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 275 मकान निर्माण का दावा किया है। कई मकान सिर्फ कागजों में ही बने हैं।
पुदुकोटे कि 35 ग्राम पंचायतें इन घोटालों में शामिल है।
इसी प्रकार तिरूवनामल्ले जिले के  जवाधु हिल्स में 353 अयोग्य आवेदकों को आवंटन का मामला सामने आया है
और 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अधिकारी व पंचायत सचिव ने किया खेल



लोगों का कहना है जब पीएमएवाई योजना का वित्तीय क्रियान्वयन अधिकारी व पंचायत सचिव करते थे तब खूब घोटाले हुए। बैंक अधिकारियों ने खातों को नहीं जांचा।
4000 लोगों ने 25000 की राशि उठा ली।

बंगाल में कमीशन का बड़ा खेल



पश्चिम बंगाल में भी पीएम आवास योजना का लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए कमीशन कई चरणों में लेते हैं। लाभार्थी के हिस्से में 50 % राशि ही आती है। पश्चिम बंगाल में करीब 50 अधिकारी और बाबू जांच के घेरे में है जबकि करीब आधा दर्जन की गिरफ्तारी हो चुकी है।

कर्नाटक में मकान बनाने में ही घोटाला



कर्नाटक में प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत मकान बनाने में घोटाले सामने आए हैं।
मकान इतनी घटिया क्वालिटी के बनाए जा रहे हैं की 30 से 40 फ़ीसदी कम कीमत पर भी इनके खरीददार नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)