हाईकोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, पूछा हाथरस डीएम पर क्या कार्रवाई हुई



 हाईकोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, पूछा हाथरस डीएम पर क्या कार्रवाई हुई

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की जांच की निष्पक्षता के लिए जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर चिंता जताते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।राज्य सरकार ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 25 नवंबर तक इस संबंध में निर्णय लेने का अदालत को आश्वासन दिया है।
योगी सरकार ने कहा है कि सरकार डीएम हाथरस का तबादला करेगी।

अब बात आती है इंसाफ की, क्या आपको लगता है की केवल डीएम का तबादला कर देने से हाथरस के उस परिवार को इंसाफ मिल जाएगा ।
एक बार सुनिए उस डीएम ने परिवार को क्या धमकी दी थी


 

Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)