Corona Breaking : अब राजस्थान में सख्ती, कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और जुर्माना भी बढ़ाया, CM गहलोत ने अचानक बुलाई बैठक



कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान के 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है. राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू रहेगा. इन जिलों में रात 7 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे।

न्यूज़ हाईलाइट

जयपुर समेत राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ़्यू

रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ़्यू

बिना मास्क जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 किया

शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नही हो सकेंगे

 मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई गई जिसमें प्रदेश के कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।



राजस्थान के 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है. राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू रहेगा. इन जिलों में रात 7 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे।

मंत्रीपरिषद की बैठक में शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. साथ ही  सभी मेडिकल कॉलेजों को फ्री कोविड-19 बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा ऐसे ऑफिस जहां पर 100 से अधिक कर्मचारी हैं वहां 80 फीसदी स्टाफ अनिवार्य किया गया है. सरकार ने मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजस्थान सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।



 सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या अधिकतम 100 होगी।

CM गहलोत ने अचानक बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज शाम अचानक रात 8:30 बजे मंत्रीपरिषद की अहम बैठक बुलाई. बैठक में जो मंत्री जयपुर में थे वे सीएम आवास पर मंत्रीपरिषद की बैठक में शामिल हुए और जो बाहर थे वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ें।


राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड टूट गया. 1 दिन में कोरोना वायरस के 3,007 नए मामले सामने आए. अकेले जयपुर में 552 कोरोना वायरस के संक्रमित केस सामने आए और यह अब तक जयपुर का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देखें:LIC और Air India में भी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है सरकार, मांगे हैं आवेदन

BPCL का निजीकरण: प्रारंभिक बोलियां आज बंद होगी, रिलायंस है तगड़ी दावेदार

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

इससे पहले कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है और किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं दिखेगा. दुकान और बाजारों के लिए भी नियम कठोर कर दिए गए हैं जहां पर बिना सेनिटाइजर और मास्क के प्रयोग के बिना प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही दो व्यक्तियों के बीच 6 गज की दूरी अनिवार्य कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)