जो बाइडेन ने बराक ओबामा को छोड़ा पीछे, तोड़ दिए अमेरिकी इतिहास के सभी रिकॉर्ड



जो बाइडेन ने बराक ओबामा को छोड़ा पीछे, तोड़ दिए अमेरिकी इतिहास के सभी रिकॉर्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

खास बातें

  • जो बाइडेन को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं
  • बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा वोट मिल चुके हैं
  • 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतगणना जारी है, स्थानीय मीडिया के अनुसार जो बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट आए हैं. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ा
अमेरिकी इतिहास में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के पहले ऐसे उम्मीदवार बन गए हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जबकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है।
जो बाइडेन को मिले कितने वोट
स्थानीय मीडिया के अनुसार जो बाइडेन (Joe Biden) को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं, जो अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाला सबसे ज्यादा वोट है. इससे पहले साल 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जबकि साल 1996 में बिल क्लिंटन को 47401185 वोट मिले थे।
डोनाल्ड ट्रंप को भी मिले रिकॉर्ड वोट
बता दें कि इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है और जो बाइडेन के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ट्रंप को अब तक 68,586,160 वोट मिले हैं और अभी करोड़ों वोटों की गिनती बाकी है. इससे उम्मीद है कि ट्रंप ओबामा को मिले वोटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
किसके हाथ होगी अमेरिका की बागडोर
अमेरिका की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ होगी या सत्ता पर जो बाइडेन काबिज होंगे, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है. राष्ट्रपति बनने के लिए किसी एक को 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी।


Comments

Popular posts from this blog

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

Indian National Highways and Golden Quadrilateral Project (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना)

Biogeochemical Cycles (जैव भू रासायनिक चक्र)